शुक्रवार, 27 जून 2008

"मिल गया तो माटी, खो गया तो सोना है "

जिन्दगी पाना और खोना है ,

कुछ पाकर खोना है , कुछ खो कर रोना है .

है ,ये आदमी की फितरत अपनों के दुखों में शामिल होना,

जो मिला नही उसके लिए रोना ,और जो मिला उसे खोना है .

प्यार है वो ,जो मिल गया तो माटी खो गया तो सोना है ,

माटी के न मिलने पैर क्या रोना ,सोने के खोने पर खुस होना है .

अपने ग़मों को समेट कर अकेले में रोना,

गर कोई पूछे तो अपने दुखों का रोना ख़ुद रोना है .

सब कुछ छूट जाएगा ,सिर्फ यादों को साथ होना है ,

आज हमें अपने ह्रदय को स्नेह रस से भिगोना है .

अपनी खुसी में गैरों को शामिल करना ,

गैरों के गम में भी शामिल होना है .

जो कल बीत चुका उसके लिए क्या रोना ,

आने वाले कल में फ़िर कुछ नया होना है .

जीवन डोर में आशाओं के मोटी पिरोना है .

न बीते बीते हुए कल को याद कर रोना ,

न आने वाले कल को सोचकर चिंतित होना है ,

हमे तो बस आज में जीना ,और आज में ही होना है .

एक दिन सभी हमें ,और हम सभी को छोड़ जायेंगे ,

म्रत्यु शैय्या पर अकेले ही सोना है ,

तो फ़िर किस बात का रोना है .

बाकी रही आज की बात , है नही ये राज की बात ,

जो लिख दिया उस खुदा ने बन्दे की तकदीर में , वही होना है ,वही होना है . -------विभोर सोनी

7 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत खूब लिखा है आपने।
    जो मिला नही उसके लिए रोना ,और जो मिला उसे खोना है .

    जवाब देंहटाएं
  2. अच्छा लिखा. लिखते रहिये.
    शुभकामनाये.
    ---
    उल्टा तीर

    जवाब देंहटाएं
  3. स्वागत हैं आप का ।
    मैं केरल का एक ब्लोगर, मलयलम मैं और थोड़ा थोड़ा हिन्दी में भी ब्लोग्ता हूँ ।

    जवाब देंहटाएं
  4. kya likha hai aur kiske liye likha hai,
    par jo bhi likha hai bada khob likha hai.
    Yuvraj Deshmukh

    जवाब देंहटाएं
  5. bahut badiya
    kya khona hai,kya rona hai
    soachte to sab hain par vichron ko abhiwakt karna bahut badi baat hai
    bahut accha

    जवाब देंहटाएं
  6. आपका और आपके ब्लॉग का स्वागत है ..


    अनिल कान्त

    मेरा अपना जहान

    जवाब देंहटाएं

Let me know how do you like it!