hindi poem लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
hindi poem लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 1 जुलाई 2015

मैं मौत को मार दूंगा |

मैं मौत को मार दूंगा |

मैं मौत को मार दूंगा |
धरती को फाड़ दूंगा |
सूरज को निगल लूंगा |
तारों को कुचल दूंगा |
दुःखों को पहाड़ दूंगा |
नदी को धार दूंगा |
क्षितिज को मरोड़ दूंगा |
चाँद को मैं तोड़ लूंगा |
खून को उबाल दूंगा |
रगों में फिर डाल लूंगा |
सरगम को मैं राग दूंगा |
रंगों को भी लाल दूंगा |
कोयल को गीत दूंगा |
चकोर को मीत दूंगा |
मीत को मैं प्रीत दूंगा |
जिंदगी को जीत लूंगा |
मौत को फिर हार दूंगा |
मौत को फिर मार दूंगा |
---- विभोर सोनी 'तेज़'

मंगलवार, 26 नवंबर 2013

घोंसला

उड़ रहा हूँ मैं ,निकल आया हूँ  बहुत दूर अपने घोंसले से ,
अब तो छू लूंगा आसमां भी ,निकला था इसी होंसले से ,

घोंसला,निकला था जिसकी तलाश में ,
वो अब भी ख्वाबों में ही है ,

घोंसला,जो पीछे छोड़ आया हूँ मैं ,
पिछली बारिश में कमजोर हो चला था, तोड़ आया हूँ मैं ,

रोजगार कि तलाश में निकला था,
नहीं इस शहर में मरने आया हूँ मैं,

छोटे- छोटे तिनकों से बनता है घोंसला ,
उन्ही तिनकों को जोड़ने आया हूँ मैं ,

कुछ ख्वावों को पूरा करने ,
जाने कितने पुराने ख्वाबों का गला घोंट आया हूँ मैं,

हर दिन बढ़ रहा हूँ मंज़िल कि ओर ,
इस दौड़ में, जाने क्या कुछ पीछे छोड़ आया हूँ मैं . ----विभोर सोनी 

बुधवार, 22 जून 2011

वो ..........मेरी तन्हाई !!

मै उसे चाहता हूँ,

उसके साथ होता हूँ,

तो वक्त का पता ही नहीं चलता,

हर पल खुशगवार होता है,

वो रोकती नहीं है, मुझे किसी से मिलने से,

न ही टोकती है, किसी से बात करने पर,

जहाँ मेरे साथ कोई नहीं आता,

बो ....आती है,

जब सब मुझे अकेला छोड़ जाते है,

चुपचाप कहीं से आकर मेरा हाथ थाम लेती है,

कभी एहसान नहीं जताया उसने,

न ही बनाया कोई बहाना,

जब उलझ जाता हूँ दुनिया के फेर में,

भूल जाता हूँ खुद को भी,

वो मुझे याद रहती है,

बिठा कर पास दिखाती है रास्ता,

कुछ ऐसा ही है,मेरा उससे वास्ता,

मै अक्सर उसे कोसता भी हूँ ,

कभी कभी उसके सामने भी ,

पर कभी नाराज़ न हुई वो मुझसे ,

जब मै जिन्दगी से नाराज़ होता हूँ ,

वो मुझे दुलारती  है,

बहुत शर्मीली है वो ,

भीड़ में असहज महसूस करती है,

भीड़ में भी जब मै अकेला होता हूँ ,

वो आती है, वो.......... मेरी तन्हाई !!